कन्नौज:पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोनावायरस के कारण सैनिटाइजर की मांग अचानक बढ़ गई है. वहीं जिले के लोगों को सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है. इसकी किल्लत को देखते हुए कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने जनपद मुख्यालय पर स्थित एफएफडीसी से उत्पादन प्रारंभ कराने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने एफएफडीसी में सैनिटाइजर का उत्पादन कराने की बात कही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार को जनपद के औषधि निरीक्षक अशोक कुमार को एफएफडीसी भेजकर निरीक्षण कराया.
एफएफडीसी में होगा सैनिटाइजर का उत्पादन
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने पाया कि यहां पर मानक पूर्ण हैं और एफएफडीसी में सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा सकता है. औषधि निरीक्षक की स्वीकृति मिलते ही उत्पादन लाइसेंस हेतु जिलाधिकारी ने शासन को पत्रावली भेजा. शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एफएफडीसी को सैनिटाइजर उत्पादन का लाइसेंस जारी कर दिया. एफएफडीसी में डब्ल्यूएचओ के जारी मानकों के अनुसार ही सैनिटाइजर का उत्पादन कराया जाएगा.