कन्नौज: जिले में यूरिया की कालाबाजारी अपने चरम पर है. यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए निरीक्षण टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी की भनक लगते ही तालग्राम व सौरिख में खाद विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंदकर भाग निकले. जिले में यूरिया खाद 300 रुपये बोरी तक बिक रही है.
इत्र नगरी में किसानों ने बड़ी मात्रा में धान की रोपाई की है, लेकिन उनको यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है. खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए टीमों को लगाया गया है. सोमवार को डीडीओ रामनारायण, एडीओ अरविंद कुमार व ओमप्रकाश ने तालग्राम में छापामार अभियान चलाया. जैसे ही खाद व्यापारियों को छापे की भनक लगी तो दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले. टीम को कुछ दुकानों पर खाद रेट व स्टाक बोर्ड नहीं मिला. इसी प्रकार सौरिख में एडीओ राकेश चंद्र, राजस्व निरीक्षक रामवीर सिंह व लेखपाल ने खाद की दुकानों का निरीक्षण किया. यहां पर भी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंदकर भाग निकले.