उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस की गिरफ्त में आई 2 महिला तस्कर, अवैध हथियारों की करती थी तस्करी - kannauj news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अवैध हथियारों की तस्करी के लिए अब तस्करों ने महिलाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने दो महिलाओं को तीन अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

महिलाएं कर रही अवैध हथियारों की तस्करी.

By

Published : Aug 17, 2019, 2:55 PM IST

कन्नौज:इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद अवैध हथियार तस्कर पुलिस को चकमा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अवैध हथियारों की तस्करी के लिए अब तस्करों ने महिलाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस की गिरफ्त से दूर है मुख्य अभियुक्त
ये लोग महिलाओं को अवैध हथियारों का बैग देकर तस्करी करने को भेजते हैं. पुलिस ने ऐसी ही दो महिलाओं को अवैध तमंचा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला मुख्य अभियुक्त आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पुलिस की मदद से अवैध हथियारों का कारोबार
दो महिलाओं को तीन अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में राशिद नाम के व्यक्ति को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है. फिलहाल पुलिस ने महिलाओं को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. समधन कस्बे में कई वर्षों से अवैध तमंचा बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध हथियारों का कारोबार फल फूल रहा है.

गोपनीय सूचना के आधार पर कन्नौज थाना क्षेत्र में दो महिलाओं को चेक किया गया था और उनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए थे. इस संबंध में उनके खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details