उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप - death of female bank employee in kannauj

कन्नौज के छबरामऊ में महिला बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की मां ने बैंक कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

kannauj
महिला बैंक कर्मी की मौत

By

Published : Jan 26, 2021, 6:51 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में तैनात महिला संविदाकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतका की मां ने बैंक कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव निवासी सोनम मिश्रा बजरिया मोहल्ला स्थित ओरियटंल बैंक ऑफ कॉमर्स में संविदा पर कार्यरत थीं. बताया जा रहा है कि सोमन मिश्रा की बीते सोमवार को लंच के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई. युवती की तबीयत बिगड़ते ही उन्हें बैंक कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सोनम की मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
युवती की मौत की सूचना कर्मचारियों ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन फर्रुखाबाद पहुंचे. मंगलवार को परिजन युवती का शव वापस घर लौटे. परिजनों ने युवती की हत्या का आरोप बैंक कर्मियों पर लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details