कन्नौजः गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के तहत आने वाले कई गांवों में इन दिनों दो तेंदुओं का खौफ है. बीते पांच दिनों से ये तेंदुए बकरियों को निशाना बना रहे हैं. डर के कारण ग्रामीण खेतों की ओर से नहीं जा रहे हैं, वे घरों में दुबके हुए हैं. तेंदुओं की खोजबीन के लिए ग्रामीण रात में लाठी-डंडों से लैस होकर कॉम्बिंग कर रहे हैं.
गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के भवंरगाढ़ा, बडौरा, गौहना खेड़ा समेत कई गांवों में करीब एक सप्ताह से दो तेंदुए घूमते हुए देखे गए. इसके बाद से ही यहां के कई गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से दो तेंदुओं को कई गांवों में घूमते हुए देखा गया है. ये तेंदुए बकरियां उठाकर ले जा रहे हैं.