उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी की गोली मारकर की हत्या - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के विजई नगला गांव में एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया.

पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी की गोली मारकर की हत्या
पिता ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Jul 8, 2021, 12:07 AM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के विजई नगला गांव में एक पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से भाग निकला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर ग्राम पंचायत के विजई नगला निवासी वीर सिंह की 18 वर्षीय पुत्री शालिनी इंटरमीडियट की छात्रा थी. बुधवार की देर रात वीर सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी शालिनी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. शालिनी का खून से लथपथ शव देखकर चीख पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. पिता द्वारा बेटी की हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें-बलिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details