उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कन्नौज: शादी की अनुमति लेने गए पिता को कोरोना संदिग्ध मानकर किया क्वारंटाइन

By

Published : Jun 7, 2020, 7:55 PM IST

यूपी में कन्नौज के छिबरामऊ नगर में शादी की अनुमति लेने गए एक पिता को कोरोना संदिग्ध मानकर क्वारंटाइन कर दिया गया. वहीं शनिवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेजा गया.

kannauj today news
पिता ने किया कन्यादान

कन्नौज: मामला छिबरामऊ नगर के मोहल्ला कटरा का है. जहां रहने वाले रामलड़ैते जाटव की बेटी रचना की शादी 7 जून को होनी थी. शादी की अनुमति लेने गए पिता की एसडीएम कार्यालय पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. शरीर का तापमान अधिक होने पर उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर क्वारंटाइन कर दिया गया.

शादी में कन्यादान को लेकर सभी के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रहीं थीं. लेकिन शनिवार देर शाम रचना के पिता रामलड़ैते जाटव की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने दिया गया.

पिता के घर आने पर रविवार की दोपहर में ही बेटी की शादी के लिए मैनपुरी से 5 लोगों के साथ बारात आई. खुशनुमा माहौल में पिता ने अपनी बेटी का कन्यादान कर उसे विदा किया. भावुक कर देने वाले माहौल में रचना को ससुराल के लिए विदा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details