उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता-पुत्रों ने महिला को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, ये रही वजह

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बंधक बनाकर महिला से पिता-पुत्रों ने किया गैंगरेप. रुपये वापस मांगने पर घटना को दिया अंजाम. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू.

पिता-पुत्रों ने महिला को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पिता-पुत्रों ने महिला को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Dec 5, 2021, 8:59 PM IST

कन्नौज :जिले के सौरिख थाना क्षेत्र से गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस इलाके की रहने वाली महिला के साथ पिता और उसके पुत्रों ने बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला को निजी कंपनी में जमा किए गए रुपए वापस मांगना व कार्रवाई की धमकी देना महंगा पड़ गया. धमकी से नाराज पिता-पुत्रों ने महिला को घर में अकेला पाकर बंधक बना लिया. उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने कार्रवाई किए बगैर ही पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?

सौरिख थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने औरैया जनपद के विधूना कोतवाली क्षेत्र के चिरकुआं गांव निवासी संजीव पुत्र कुंवरपाल के कहने पर सुमेन स्टेट कंपनी में दो लाख रुपये जमा किए थे. समय पूरा होने पर जब महिला ने कंपनी में लगाए गए रुपए वापस मांगें, तो संजीव टाल मटोल करने लगा. रुपए वापस न मिलता देख महिला ने महिला ने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देते हुए अपनी रकम वापस मांगी. इससे नाराज संजीव अपने भाई राजीव व पिता कुंवरपाल के साथ उसके घर आ धमका.

इसे भी पढे़ं-प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी, कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की ट्रस्टी के बेटे की शादी में होंगे शामिल

आरोप है कि महिला को अकेला पाकर तीनों ने बंधक बनाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाए भगा दिया. पुलिस से न्याय मिलता न देख पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली. रविवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details