कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहा के निकट फ्लाईओवर पर बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार को दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. पिता-पुत्र की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. 15 फरवरी को मृतक की पुत्री की शादी होनी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Road Accident In Kannauj: बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत - कन्नौज में पिता पुत्र की मौत
कन्नौज में सड़क हादसे (Road Accident In Kannauj) में पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के नत्थापुरवा गांव निवासी अवधेश (50) की बेटी की 15 फरवरी को बारात आनी है. अवधेश अपने पुत्र आदित्य (30) के साथ बाइक से रिश्तेदारी शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे. जैसे ही वह बाइक लेकर सदर कोतवाली के अंर्तगत पाल चौराह चौकी के पास फ्लाई ओवर पर पहुंचे. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता अवधेश व उनके पुत्र आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मृतकों की शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के छोटे भाई अखिलेश ने बताया कि सड़क हादसे में बड़े भाई व भतीजे की मौत हो गई थी. बेटी की शादी होने वाली है. दोनों लोग बाइक से निमंत्रण बांटने जा रहे थे. बताया कि फोन पर उन्हें हादसे की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें-Swami Prasad Maurya के समर्थन में लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, तुलसीदास पर भी उठाए सवाल