कन्नौज :जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए.
कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से पिता-पुत्री की मौत, पांच घायल - कन्नौज पुलिस
यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के अशोक नगर के रहने वाले 35 वर्षीय शशिकांत पुत्र ओम प्रकाश, दो दिन पहले ही वह अपने परिवार व दोस्त के साथ हाथरस स्थित सिकन्दरा राऊ अपने गांव गए थे. जहां से वह वापस लखनऊ जा रहे थे. गुरुवार सुबह करीब 5 बजे जैसे ही उनकी कार सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी अचानक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में कार सवार शशिकांत, उनकी 32 वर्षीय पत्नी सपना, 10 वर्षीय पुत्री सोनम, 07 वर्षीय प्रियल, 05 वर्षीय पारुल, 03 वर्षीय श्रेया व चारबाग जीआरपी निवासी 40 वर्षीय दोस्त राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद यूपीडा कर्मियों की मदद से सभी को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने शशिकांत और उनकी बेटी प्रियल को मृत घोषित कर दिया. वहीं हालत गम्भीर होने पर राजकुमार को कानपुर रेफर किया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को फोन कर दुर्घटना की सूचना दे दी है.