कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई. आंधी-तूफान के कारण कन्नौज जिले में छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं इसने किसानों का जीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया. फसलों के बर्बाद होने के बाद अब किसानों को सरकार का ही सहारा है.
ओलावृष्टि से हुई 6 लोगों के मौत
जिले में ठठिया व उसके आसपास के क्षेत्रों तूफान और ओलावृष्टि से छह लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय किसान मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को ओले गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो जगह दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई. वहीं, एक व्यक्ति की मौत पेड़ की डाल गिरने से हुई है. किसान गुड्डू ने बताया की तिर्वा क्षेत्र में ढाल पर खड़ा ट्रैक्टर-ट्राली तेज आंधी में पलट गया, इसमें बैठे 8 साल के बच्चे की दबने से मौत हो गई. एक घायल व्यक्ति की इलाज लिए कानपुर ले जाते वक्त मौत हो गई. विभिन्न क्षेत्रों में 26 मवेशियों की भी मौत हो गई है.