कन्नौज: जिले के उमर्दा-सौरिख क्षेत्र में नहरों और बम्बों में पानी न आने से किसानों की धान की फसल की पौध तैयार नहीं हो पा रही है. वहीं पानी के अभाव से जानवर और पशु-पक्षियों की मौत भी हो रही है. कंसुआ माइनर में पानी न आने से नहर और बम्बे सूखे पड़े हैं. ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रकाशित किए जाने के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस समस्या को लेकर जिले में किसानों से जानकारी ली. इसके बाद नहरों और बम्बो में पानी न आने की किसानों की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने नहरों और बम्बो में पानी छोड़े जाने की मांग की.
कन्नौज: नहर में पानी न आने से किसान परेशान, सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सपा नेता किसानों की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.
सपा नेता नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे. यहां जिले भर में मौजूद नहर और बम्बे सूखे होने के कारण किसान और जानवरों के लिए हो रही पानी की समस्या के संबंध में एक ज्ञापन दिया. इसमें यह मांग की गई कि अति शीघ्र समस्या का समाधान किया जाए. इस पर अधिशासी अभियंता पारसनाथ ने 25 जून तक रोस्टर बताए जाने की बात कही. उनका कहना था कि 25 जून के पहले किसी भी हालत में पानी नहीं छोड़ा जा सकता है. 25 जून तक ही निर्धारित समय किया गया है, जिससे पानी 25 जून तक ही छोड़ा जाएगा.
इस समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय गए सपा कार्यकर्ताओं और अधिशासी अभियंता के बीच गहमागहमी भी हो गई. सपा नेताओं का कहना है कि हम किसानों की समस्या को लेकर आए हैं. नवाब सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार में अधिकारी तानाशाह हो गए हैं, जो कि किसी की बात नहीं सुनना चाहते हैं. उन्हीं किसानों की दम पर वेतन लेते हैं और एसी में बैठकर वकालत करते हैं. अभी इन्हें मालूम नहीं है कि किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हम लोगों को जिस हद तक गुजारना पड़ेगा, हम इसके लिए तैयार हैं.