कन्नौज: पराली जलाने के आरोप में लेखपाल ने दी धमकी, किसान की सदमे से मौत - कन्नौज खबर
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव में एक किसान की मौत हो गई. परिजन मौत का कारण लेखपाल की धमकी बताई है. परिजनों ने कहा कि पराली जलाने के चलते लेखपाल ने किसान को धमकी दी जिससे सदमे में की किसान की मौत हो गई.
कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव में पराली जलाने के आरोप में क्षेत्रीय लेखपाल ने एक किसान को जुर्माना लगाने व मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली. परिजनों का आरोप है कि लेखपाल की धमकी से सदमे में किसान की मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक के बेटे ने लेखपाल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. साथ ही परिजनों का कहना है कि लेखपाल ने खेत में ले जाकर फोटो भी खींचे थे. जिससे सदमे में आकर तबियत बिगड़ गई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव निवासी मैकू खान (58) की तबियत बिगड़ने पर रविवार को अचानक मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक मैकू खान ने कुछ दिन पहले अपने खेतों में पराली जलाने गया था. मृतक के बेटे युसूफ ने आरोप लगाया है कि उसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल सोहनलाल भारती किसान के घर पहुंचे. लेखपाल ने पराली जलाने का आरोप लगाते हुए किसान से पांच हजार रुपए जुर्माना व मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे. साथ ही पिता को खेत में ले जाकर पराली जलाने वाले स्थान पर खड़े कर कुछ फोटो भी खींची. इसी बात को लेकर पिता सदमे में पहुंच गए. जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ गई. रविवार को उनकी मौत हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के बेटे युसूफ ने इंदरगढ़ थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाही की मांग की है.
मामले की जांच शुरू
थानाध्यक्ष ने विमलेश कुमार ने बताया परिजनों ने लेखपाल पर धमकी देने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रोशनी करने के लिए जलाई थी पराली
मृतक के बेटा यूसूफ का कहना है कि पिता मैकू खान रात को ट्रैक्टर खेत से निकाल रहे थे. अंधेरा होने की वजह से थोड़ी सी पराली जलाकर रोशनी की थी. लेकिन लेखपाल पराली जलाने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की धमकी देने लगे. जिससे पिता की मौत हो गई.