उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : मौसम की मार से किसान परेशान, योजनाओं का भी नहीं मिल रहा लाभ - etv bharat

यूपी के कन्नौज में आंधी, ओले और तेज बारिश से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. किसान इस संकट से राहत पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा योजना के तहत लाभ पाना चाहता है लेकिन सरकारी तंत्र के उलझनों की वजह से वह लाभ से वंचित रह जाता है.

etv bharat

By

Published : Feb 28, 2019, 2:28 PM IST

कन्नौज : जिले में इन दिनों किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि खराब मौसम की मार झेल रहे किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और सरकार से किसानों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिल रही है.

आंधी, ओले और तेज बारिश से किसानों की फसलें हो रही हैं खराब

क्या है किसानों के लिये लाभकारी योजनाओं का सच
किसानों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार की योजनाएं केवल कागजों पर ही दिख रही हैं. जमीनी हकीकत कुछ और ही है. किसानों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है.
फसल योजना बीमा का लाभ किसानों को आज तक नहीं मिला है.

  • किसान को उसकी लागत निकालना तक मुश्किल हो रहा है.
  • सब्जियों की फसल में कीड़े लग रहे है. जिसकी वजह से सब्जी की फसल खराब हो रही है.
  • ओले और बारिश से गेहूं और आलू की फसल खराब हो चुकी है.
  • ऐसे में किसान को मदद के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना आवश्यक है.


अधिकारियों का साफ कहना है कि किसान की फसल का नुकसान जो भी होता है उसमें किसान को सावधानी बरतनी होती है. अपनी फसल के नुकसान की वह अधिकारियों तक जानकारी पहुंचायें. तभी उनके नुकसान की भरपाई किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details