कन्नौज: जिले में हो रही झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ फूलों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में पानी भर जाने से पेड़ और पत्तियां सड़कर खराब हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ तैयार फूल की खेती में कीड़े भी लग रहे हैं.
किसानों की खेती पर मंडरा रहा संकट:
- इत्र नगरी कन्नौज में बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान फूल की खेती करने वाले किसानों का हो रहा है.
- खेतों में पानी भर जाने से पेड़ और पत्तियां सड़कर खराब हो रही हैं.
- बरसात के मौसम में बाजार में फूलों का भाव आधा हो जाता है.
- फूल की खेती में कीड़े लग जाने से बाजार में उनकी कीमत नहीं मिल पा रही है.
- कीमत नहीं मिल पाने से फूलों की खेती पर निर्भर किसानों के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.