उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फूल की खेती करने वाले किसानों का हो रहा भारी नुकसान - कन्नौज समाचार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बारिश के कारण फूलों की खेती करने वाले किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते फूलों की बाजार में सही कीमत नहीं मिल पाती है और किसान को लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है. जिसके चलते किसानों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.

फूल की खेती करने वाले किसानों से बातचीत

By

Published : Jul 27, 2019, 1:20 PM IST

कन्नौज: जिले में हो रही झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ फूलों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में पानी भर जाने से पेड़ और पत्तियां सड़कर खराब हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ तैयार फूल की खेती में कीड़े भी लग रहे हैं.

फूल की खेती करने वाले किसानों से बातचीत.

किसानों की खेती पर मंडरा रहा संकट:

  • इत्र नगरी कन्नौज में बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान फूल की खेती करने वाले किसानों का हो रहा है.
  • खेतों में पानी भर जाने से पेड़ और पत्तियां सड़कर खराब हो रही हैं.
  • बरसात के मौसम में बाजार में फूलों का भाव आधा हो जाता है.
  • फूल की खेती में कीड़े लग जाने से बाजार में उनकी कीमत नहीं मिल पा रही है.
  • कीमत नहीं मिल पाने से फूलों की खेती पर निर्भर किसानों के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.

हम अपने फूलों को बाजारों में बेचने जाते हैं, लेकिन बरसात के कारण बाजारों में फूलों की कीमत आधी हो जाती है. जिससे हमें लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता है.
-मेवाराम, किसान

हमने जो लागत लगाई है, इसकी कीमत न मिल पाने से हमारे जैसे किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. हम आधी कीमत में ही फूलों का सौदा करके चले आते हैं.
-सुभाष, किसान

फूलों की आधी कीमत मिलने से हमको दो वक्त की रोटी खाकर ही संतुष्ट रहना पड़ता है. लागत मूल्य न मिल पाने से हमें भारी नुकसान और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
-गोकरन, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details