कन्नौज: अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर जेल अधीक्षक बीके मिश्रा और कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके कनौजिया समेत पांच कृषि वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्नतशील किसानों को भी सम्मानित किया गया. किसानों ने मेथी और धनिया की खेती वर्मी कंपोस्ट तकनीक से उगाया है.
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने अनौगी गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. बीके कनौजिया, डॉ. जगदीश किशोर, डॉ. शशिकांत, डॉ. अमर सिंह, डॉ. विनोद कुमार और डॉ. खलील खान को लॉकडाउन के दौरान कृषक के लिए की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.