उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित डीसीएम आलू से लदे टेंपो पर पलटी, किसान की मौत - कन्नौज लेटेस्ट न्यूज

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में ईशन नदी पुल पर एक अनियंत्रित डीसीएम आलू से लदे टेंपो पर पलट गई. हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टेंपो चालक समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
अनियंत्रित डीसीएम आलू से लदे टेंपो पर पलटी, किसान की मौत

By

Published : Jan 15, 2022, 10:34 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में ईशन नदी पुल पर एक अनियंत्रित डीसीएम आलू से लदे टेंपो पर पलट गई. हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टेंपो चालक समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया है.

बता दें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सीहपुर गांव निवासी संतराम (37) शनिवार की देर शाम गांव के ही नूर आलम (27) के टेंपो पर आलू लादकर तिर्वा मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनका टेंपो कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित ईशन नदी पुल के पास पहुंचा, तभी दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम टेंपो के ऊपर पलट गई. हादसे में टेंपो में बैठे किसान संतराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही घटना के वक्त पास से गुजर रहे एक बाइक सवार भी डीसीएम की चपेट में आने की वजह से घायल हो गया. बाइक सवार निहाल (18) तालग्राम थानाक्षेत्र के भवानी सराय गांव का निवासी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत बच्ची की मौत, घर में किलकारी गूंजने से पहले पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम को खुलवाया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचानामा कर मोचर्री में रखवा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details