कन्नौज:जिलेमें अचानक तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखेपुरवा निवासी 25 वर्षीय किसान नीरज कुमार पुत्र सोनेलाल खेत में गेहूं की फसल की मड़ाई कर रहा था. इसके बाद वह खेत से भूसा लेकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह ट्रैक्टर ट्राली में भरे भूसे को उतारने लगा, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. इस दौरान आकाशीय बिजली ट्रैक्टर ट्राली पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से नीरज की मौत हो गई.