उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः घरेलू बिजली में हाईटेंशन करंट उतरने से किसान की मौत - हाईबोल्टेज करंट से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के छिबरामऊ में घरेलू बिजली में हाईटेंशन का करंट उतरने से उसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसान की पत्नी को मृतक आश्रित लाभ दिलाये जाने की बात कही.

हाईटेंशन करंट उतरने से किसान की मौत

By

Published : Jul 25, 2019, 10:50 PM IST

कन्नौजः बिजली विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन तार से करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपने घर में बिजली का प्लग लगा रहा था. उसी समय हाईवोल्टेज में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

हाईटेंशन करंट उतरने से किसान की मौत

क्या है पूरा मामला-

  • छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐरूआ राजा रामपुर की घटना है.
  • घरेलू बिजली की लाइन में 11 हजार का हाईवोल्टेज करंट उतर आया.
  • जिसकी चपेट में आने से किसान बृजेश सिंह की मौत हो गई.
  • ग्रामीण इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.
  • एसडीएम ने किसान की पत्नी को मृतक आश्रित किसान बीमा का लाभ देने की बात कही.

बताया जा रहा है कि घरेलू बिजली की लाइन में 11 हजार का हाईबोल्टेज करंट उतर आया. जिसकी की चपेट में आने से किसान बृजेश सिंह की मौत हो गई. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
-गौरव शुक्ला, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details