उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत - ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

यूपी के कन्नौज जिले में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत हो गई. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव को रखकर जमकर हंगामा काटा. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

कन्नौज में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत
कन्नौज में ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 9:04 PM IST

कन्नौज:जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव के तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. बाद में पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानिए पूरा मामला

ठठिया थाना क्षेत्र के रूरा गांव निवासी कमरूल पुत्र जमील खां फसल में डालने के लिए कीट नाशक दवाओं की खरीद करने के लिए गुरसहायगंज कस्बा आया था. खरीदारी करने के बाद बीते शुक्रवार की शाम कीटनाशक दवाएं खरीद कर वापस घर जा रहा था. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव के सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को मेडिकल काॅलेज तिर्वा में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई.

शव रखकर कोतवाली के बाहर काटा हंगामा

किसान की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव को रखकर जमकर हंगामा काटा. पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए. मृतक के पुत्र शान मोहम्मद की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक इरफान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद में पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details