उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत - कन्नौज में बिजली गिरने से किसान की मौत

कन्नौज में एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. किसान की मौत से घर में कोहराम मच गया. किसान अपने खेत पर फसलों को देखने गया था, तभी ये हादसा हो गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 7, 2021, 5:12 PM IST

कन्नौज: जिले में सौरिख थाना क्षेत्र के फतेहपुर बझेड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से गांव में भगदड़ मच गई. किसान की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:कन्नौज: बोरे में बंद मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त



यह है पूरा मामला

शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव आने के बाद धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश होने की वजह से सौरिख थाना क्षेत्र के फतेहपुर बझेड़ी गांव निवासी किसान अजब सिंह (26) पुत्र वीरपाल सिंह आंधी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल का नुकसान देखने गया था. बारिश होने पर वह खेत से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने घटना की जानकारी ली. बाद में पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details