उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - कन्नौज की न्यूज हिंदी में

कन्नौज के गांव में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
कन्नौज में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Apr 17, 2023, 9:32 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 11:01 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित खुद के द्वारा बनवाए गए तालाब में 50 वर्षीय किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक ने करीब तीन साल पहले मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सौरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत मिर्जापुर गांव निवासी संतोष कुमार (50) पुत्र रामनरेश ने करीब तीन साल पहले गांव के बाहर अपने खेत में मछली पालन के लिए एक तालाब खुदवाया था. खेतीबाड़ी के साथ साथ वह मछली पालन का भी कार्य करते थे. सोमवार को संतोष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला. शव को पड़ा देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी.

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने संतोष को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. भाई संजीव ने मामले को संदिग्ध मानते हुए तहरीर देकर शव का पोस्मार्टम कराए जाने की मांग की है.

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के वक्त चार-पांच लोग मौके पर मौजूद थे. बताया कि उन्होंने ही करीब तीन साल पहले तालाब खुदवाया था. प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अागे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अपनी कौम पर भी अतीक अहमद ने खूब ढाए जुल्म, इनकी जिंदगी नर्क जैसी बना दी

Last Updated : Apr 17, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details