कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उधमपुर के मजरा के टुंडपुरा गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक किसान ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ ले लटकता देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि खेत में किसान ने सबमर्सिबल की बोरिंग कराई थी. पानी न निकलने से बोरिंग फेल हो गई थी, जिससे वह परेशान रहता था.
किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के टुंडपुरा गांव निवासी रामअवतार अपनी पत्नी के साथ राजस्थान में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था. कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था. वापस आने के बाद वह लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जिससे परेशान होकर किसान ने अपने खेत में खड़े पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सुबह ग्रामीण खेतों पर गए तो शव को देख हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. मामले की जानकारी होते ही इंदरगढ़ थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की.