उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा की हुई विदाई तो ग्रामीणों की आंखे भर आईं - Villagers get emotional

कन्नौज जिले में सौरिख थाने के दारोगा अभिषेक शुक्ला का विदाई समारोह हुआ. समारोह बड़ा ही धूम-धाम से लोगों ने मनाया. मगर विदाई के दौरान ग्रामीण भावुक हो उठे और दारोगा के गले लग कर रोने लगे. दरअसल, दारोगा अभिषेक शुक्ला ऐसे वर्दीधारी पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने कभी भी कस्बा वासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया.

दारोगा की हुई विदाई तो ग्रामीणों की आंखे भर आईं
दारोगा की हुई विदाई तो ग्रामीणों की आंखे भर आईं

By

Published : Feb 3, 2021, 1:32 PM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख कस्बे में मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सौरिख थाना में तैनात कस्बा इंचार्ज के ट्रांसफर के बाद वहां के ग्रामीणों ने बैंड बाजा बुलाकर धूमधाम से विदाई दी. ग्रामीणों ने इंचार्ज को गोद में उठाकर पूरे नगर में घुमाया. विदाई के दौरान ग्रामीण भावुक हो उठे और गले मिलकर रोने लगे. लोगों का प्यार देख दारोगा की भी आंखों से आंसू छलक पड़े. बताया जा रहा है कि दारोगा करीब साढ़े तीन साल से सौरिख थाना में तैनात थे.

यह है पूरा मामला
जिले के सौरिख थाने में करीब साढे़ तीन साल से तैनात अभिषेक शुक्ला का ट्रांसफर कन्नौज से कानपुर नगर कर दिया गया. जिसके बाद मंगलवार को थाने से उनकी विदाई थी. लिहाजा लोगों ने भव्य विदाई समारोह रखा. बैंड बाजे के साथ दारोगा को कंधे पर बैठाकर लोगों ने विदाई दी.

आखिरी पल में ग्रामीण दारोगा के गले लग गए. गले मिलकर लोग इतना भावुक हो गए कि रोने लगे. लोगों का प्यार देखकर दारोगा अभिषेक शुक्ला भी अपने आंसू न रोक पाए, और कहा कि सौरिख वासियों द्वारा मिला प्यार व विदाई समारोह को कभी नहीं भूल पाएंगे.

हमेशा लोगों की मदद में आगे रहते थे दारोगा
बताया जा रहा है कि करीब साढे़ तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की. दारोगा अभिषेक शुक्ला ऐसे वर्दीधारी पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने कभी भी कस्बा वासियों को तकलीफ में नहीं रहने दिया. हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details