उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मेथी समझकर बना दी गांजे की सब्जी, खाने के बाद परिवार के 6 लोग अस्पताल में भर्ती - 6 people sick after eating marijuana

उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, नवल किशोर नाम के युवक ने मजाक में अपने दोस्त को मेथी की जगह गांजे की सब्जी बनाने को दी. इसके खाने से पीड़ित परिवार के 6 लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नवल किशोर को हिरासत में ले लिया है.

मरीजों का हाल चाल लेते पुलिसकर्मी.
मरीजों का हाल चाल लेते पुलिसकर्मी.

By

Published : Jul 2, 2020, 5:22 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली इलाके के मियागंज गांव का मामला है. गांव के नवल किशोर नाम के शख्स ने अपने परिचित ओमप्रकाश के बेटे नितेश को सूखी मेथी बताकर गांजा दे दिया. नितेश ने घर जाकर अपनी भाभी को सूखी मेथी देते हुए सब्जी बनाने की बात कही. शाम के वक्त नितेश की भाभी ने गांजे को सूखी मेथी समझ कर उसकी सब्जी तैयार कर दी.

जानकारी देते पीड़ित.

शाम में ओमप्रकाश, उनके बेटे नितेश, मनोज कमलेश, पिंकी और आरती ने उस सब्जी को खा लिया. थोड़ी ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद ओमप्रकाश ने अपने पड़ोसियों को बुलाया. इलाज के लिये डॉक्टर को भी बुलाया गया. तब तक घर के सभी लोग बेहोश हो गये थे. पड़ोसियों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने परिवार के सभी पीड़ित सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कढ़ाई में रखी सब्जी और बिना पके गांजे को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस गांजा देने वाले आरोपी नवल किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नवल किशोर ने बताया कि उसने मजाक-मजाक में गांजे को मेथी बताकर दे दिया था.

इसे भी पढ़ें-फर्जी डिग्री मामले में 19 टीचर्स पर कार्रवाई, FIR दर्ज कर होगी रिकवरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details