कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली इलाके के मियागंज गांव का मामला है. गांव के नवल किशोर नाम के शख्स ने अपने परिचित ओमप्रकाश के बेटे नितेश को सूखी मेथी बताकर गांजा दे दिया. नितेश ने घर जाकर अपनी भाभी को सूखी मेथी देते हुए सब्जी बनाने की बात कही. शाम के वक्त नितेश की भाभी ने गांजे को सूखी मेथी समझ कर उसकी सब्जी तैयार कर दी.
शाम में ओमप्रकाश, उनके बेटे नितेश, मनोज कमलेश, पिंकी और आरती ने उस सब्जी को खा लिया. थोड़ी ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद ओमप्रकाश ने अपने पड़ोसियों को बुलाया. इलाज के लिये डॉक्टर को भी बुलाया गया. तब तक घर के सभी लोग बेहोश हो गये थे. पड़ोसियों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.