उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो महिलाएं गिरफ्तार - ठठिया थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन पुरुष फरार हो गए.

Kannauj Police busted fake liquor factory
कन्नौज जिले में नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा.

By

Published : Apr 11, 2021, 7:40 PM IST

कन्नौज :ठठिया थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव के पंचायत चुनाव में बांटने के लिए बनाई जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस व आबकारी टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापामारी कर 101 नकली शराब से भरी बोतलें, 120 खाली प्लास्टिक की बोतलें समेत भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने नकली शराब बना रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला-

रविवार को ठठिया थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव में पंचायत चुनाव में बांटने के लिए बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाई जा रही थी. घर में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री की जानकारी मिलने के बाद ठठिया पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में बनाई गई नकली शराब व शराब बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस ने नकली शराब बना रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग छत से कूदकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार की गईं महिलाओं को जेल भेज दिया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने यह माल किया बरामद

पुलिस को छापेमारी के दौरान मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री से 101 नकली शराब से भरी प्लास्टिक की बोतलें, 120 खाली शराब की बोतलें, सात लीटर केमिकल नुमा पदार्थ, आर्टिफिशियल फ्लेवर बरामद किया. साथ ही पुलिस ने 95 ढक्कन, 88 रिंग, 125 क्यूआरकोड बनाने के सफेद कागज के टुकडे़, 28 फर्जी क्यूआर कोड व तीन किलो यूरिया बरामद किया है.

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

पुलिस ने पकड़े गए शराब माफियाओं पर ठठिया थाना में धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details