कन्नौज :ठठिया थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव के पंचायत चुनाव में बांटने के लिए बनाई जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस व आबकारी टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापामारी कर 101 नकली शराब से भरी बोतलें, 120 खाली प्लास्टिक की बोतलें समेत भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने नकली शराब बना रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला-
रविवार को ठठिया थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव में पंचायत चुनाव में बांटने के लिए बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाई जा रही थी. घर में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री की जानकारी मिलने के बाद ठठिया पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में बनाई गई नकली शराब व शराब बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस ने नकली शराब बना रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग छत से कूदकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार की गईं महिलाओं को जेल भेज दिया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने यह माल किया बरामद