उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: कन्नौज की बूथ संख्या 295 पर ईवीएम खराब - loksabha election

कन्नौज में बूथ संख्या 295 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान रुका हुआ है. वहीं सुबह से ही लाइन में लगे मतदाताओं में इसके प्रति रोष भी देखा जा रहा है.

ईवीएम खराब होने की वजह से रुका मतदान.

By

Published : Apr 29, 2019, 9:49 AM IST

कन्नौज: चौथे चरण के मतदान के लिए कन्नौज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. वहीं मतदान शुरू होते ही बूथ संख्या 295 पर ईवीएम खराब हो गई. लगभग आधे घंटे से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी ईवीएम को सही करने के लिए कोई भी इंजीनियर नहीं पहुंचा, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा काटा.

कन्नौज लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. वहीं मतदान शुरू होते ही मुस्लिम मोहमदिया इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बूथ संख्या 295 पर ईवीएम खराब हो गई. इसके बाद अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. वहीं मतदान न होने से बूथ पर लंबी कतार लगी है.

ईवीएम खराब होने की वजह से रुका मतदान.

वहीं इन कतारों में काफी देर से खड़े मतदान कर्मियों ने मतदान न होने को लेकर हंगामा काटा. बता दें कि सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंच गए थे. एक ओर जहां सुबह इन मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था, वहीं ईवीएम खराब होने की वजह से अब मतदाता काफी मायूस हो गए हैं और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details