कन्नौज: शहर के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला के चौराहा पर बन रहे निर्माणाधीन अटल चौक को जिला प्रशासन ने अवैध करार देते हुए गिरवा दिया था. अब नगर पालिका ईओ ने अटल चौक का निर्माण करा रही कार्य दायी संस्था के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि बिना अनुमति के राष्ट्रीय राज मार्ग और पालिका की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
अटल चौक का निर्माण करा रही संस्था पर ईओ ने दर्ज कराया मुकदमा - Kannauj Municipality
कन्नौज में मोहल्ला के चौराहा पर बन रहे निर्माणाधीन अटल चौक को जिला प्रशासन ने अवैध करार देते हुए गिरवा दिया था. अब नगर पालिका ईओ ने कार्य दायी संस्था के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शहर के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला के चौराहा पर नगर पालिका की ओर से करीब आठ लाख रुपए की लागत से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति में अटल चौक का निर्माण कराया जा रहा था. अटल चौक का आधे से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने अटल चौक को अवैध करार देते हुए बीते गुरूवार को काम बंद करवाकर निर्माण को ध्वस्त करवा दिया था.
ईओ ने ठेकेदार पर दर्ज कराया मुकदमा
नगर पालिका ईओ नीलम चौधरी ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के खिलाफ सोमवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अकबरपुर सराय घाघ चौराहा पर स्थित सरकारी भूमि पर मेमर्स पुनीत कुमार मिश्रा गर्व. कॉन्ट्रेक्टर एंड सप्लायर्स बिना अनुमति राष्ट्रीय राजमार्ग और पालिका की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कार्य करा रहे थे. मामले में पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री का कहना है कि पालिका की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था, जिसमें टेंडर कार्यदायी संस्था को मिला था. इसमें ठेकेदार का कोई दोष नहीं है.