उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कनौज: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ नामांकन - डीएम रवींद्र कुमार

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कनौज में मंगलवार को नामांकन केन्द्र को बड़ी अच्छी तरह से सजाया गया. अधिसूचना के जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति ने नामांकन केंद्र की सुरक्षा का जायजा लिया.

दुल्हन की तरह सजा नामांकन केंद्र

By

Published : Apr 3, 2019, 10:46 PM IST

कन्नौज: चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिये मंगलवार को डीएम रवींद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस बार नामांकन केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता वाले स्लोगन भी लिखे गए हैं. नामांकन केंद्र की सुरक्षा का जायजा ले रहे सदर क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

नामांकन केंद्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था.

सामान्य निर्वाचन के चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को डीएम रवींद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई. नामांकन शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कलेक्ट्रट परिसर के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. मतदाताओं को मुख्य गेट से ही इंट्री दी जाएगी.

डीएम ने बताया कि इस इंट्री के दौरान पास धारक व प्रत्याशी के साथ कुल 5 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा. इस बार डीएम रवींद्र ने एक अनोखी पहल की है. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्लोगन लिखे गए है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details