उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: इंजीनियरिंग छात्र कर रहे विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का विरोध - students given memorandum to dm

यूपी के कन्नौज में इंजीनियरिंग के छात्रों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोना संक्रमण काल में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है. छात्र-छात्राओं ने डीएम के ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाए.

demand to postpone examinations
परीक्षाएं स्थगित करने की मांग

By

Published : Jun 25, 2020, 3:08 PM IST

कन्नौज: कोविड-19 संक्रमण के बीच विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाएं कराने की घोषणा कर दी गई. ऐसे में इंजीनियरिंग के छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर संक्रमण काल में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है. गुरुवार को अभिषेक शाक्य के नेतृत्व में इंजीनियरिंग के छात्रों का प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचा.

यहां अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को निरस्त करके समस्त छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत करने की मांग की. इस मौके पर शिवंशा दुबे, अभिषेक तिवारी, मोहम्मद तालिब, मुकुल यादव, ऋषभ राव, दीपक कलेसनी समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

संक्रमित हो सकते हैं छात्र-छात्राएं
छात्रों ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय परीक्षाएं कराई गईं तो कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बड़ी संख्या में बच्चे उत्तर प्रदेश के बाहर जैसे दिल्ली, झारखंड, हरयाणा, बिहार के भी हैं, जहां पर बॉर्डर सील हैं. ऐसी स्थित में विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित दिनांक को ऐसे छात्रों का कॉलेज पहुंचना असंभव है. अगर कोई बाहरी प्रदेश से आए छात्र कॉलेज में प्रवेश करते हैं तो संक्रमण फैलने की आशंका रहेगी. इसके अलावा कॉलेज परिसर में छात्रावास के मेस का कर्मी संक्रमित होकर कॉलेज में प्रवेश करता है तब भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है.

स्थगित की जाएं परीक्षाएं
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो कॉलेज के बाहर रूम लेकर भोजन पानी की व्यवस्था खुद करते हैं. ऐसे में अगर किन्ही कारणों से बाहरी छात्र संक्रमित होकर कॉलेज आता है तो कोरोना संक्रमण का प्रसार हो सकता है. कॉलेज में बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जिनका घर 40 किलोमीटर की दूरी में है. ऐसे में वह रोजाना घर से टैक्सी, बस या ट्रेन के माध्यम से आते-जाते हैं. घर से कॉलेज की यात्रा के बीच में उनके भी कोरोना से संक्रमित होने की आशंका बनी रहेगी. इसलिए छात्रों ने मांग की है कि संक्रमण काल में विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित की जाएं. साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details