कन्नौज:जिले में समूह की महिलाओं को रोजगार सेविका की शिकायत डीएम से करना मंहगा पड़ गया. समूह की महिलाओं ने रोजगार सेविका पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के नाम पर रोजगार सेविका ने समूह की महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपये की अवैध वसूली की थी.
महिलाओं का आरोप है कि रुपये देने के बाद भी जब आवास का आवंटन नहीं हुआ तो महिलाओं ने डीएम से शिकायत की थी. समूह की महिलाओं की ओर से डीएम से शिकायत करने पर आग बबूला हुई. रोजगार सेविका ने शिकायतकर्ता महिलाओं के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी है.
दरअसल, बीते सोमवार को जलालाबाद विकास खंड के नेकपुर खत्री गांव निवासी रीता, आरती राठौर, मिथलेश, उपासना, लौंगश्री, कंचन समेत दर्जनों समूह की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. महिलाओं ने प्रदर्शन कर डीएम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लेने के बाद भी आवास न मिलने की शिकायत की थी.
महिलाओं का कहना था कि पंचायत रोजगार सेविका राधिका कटियार ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लिए थे. रुपये लेने के बाद भी लाभार्थी महिलाओं के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए, जबकि अपात्र लोगों के नाम सूची में शामिल कर लिए गए हैं. साथ ही रोजगार सेविका पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने का भी आरोप लगाया था. पीड़ित महिलाओं ने रोजगार सेविका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
बता दें कि डीएम से शिकायत किए जाने से नाराज रोजगार सेविका ने शिकायतकर्ता महिलाओं के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी है. बुधवार को समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही जान माल को खतरा बताया है.