उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में बाढ़ से निपटने के लिए खोला गया इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर

यूपी के कन्नौज जिले में बाढ़ से निपटने के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. इसके साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा.

गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर.
गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर.

By

Published : Aug 23, 2020, 12:42 PM IST

कन्नौज: जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटरी के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. गंगा के किनारे बसे दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने बाढ़ की आशंका के चलते इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की है. इसके साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 24 घंटे खुला रहेगा.

रविवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु के पार चला गया. गंगा का जलस्तर 125.050 सेंटीमीटर पहुंच गया है. प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बाढ़ से निपटने के लिए इमरजेंसी सेंटर की स्थापना की है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1077 और 05694-235606 जारी किया गया है. यह नंबर चौबीस घंटे चालू रहेंगे. आपदा के समय कोई भी फोन कर मदद मांग सकता है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते गंगा किनारे बसे लोगों की धड़कनें तेज हो गई है. आधे से ज्यादा फसल जलमग्न हो गई है.

गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर.

एडीएम अपनी टीम के साथ लगातार गांवों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. डीएम ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए खाद्य सामग्री के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके अलावा गोताखोरों को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ की स्थिति में पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए पांच बड़ी और 12 छोटी नावों को रखा गया है.

इन गांवों में जारी हुआ अलर्ट
गंगा से सटे बसे गांव कासिमपुर, बक्शीपुरवा, अलियापुर, जुकईया, गुमटिया, जलालपुर, चौराचांदपुर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details