कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंअरपुर लोधपुर गांव में सरकारी हैंडपंप के रिबोर को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर और भाला, फरसा व कांता चले. खूनी संघर्ष में दोनों से 11 लोग घायल हो गए. पथराव के दौरान इलाके में भगदड़ मच गई. लोगों ने घरों में घुसकर अपनी जान बचाई. पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कुंअरपुर लोधपुर गांव निवासी निरपत के घर के बाहर सांसद निधि से सरकारी हैंडपंप लगा है. कई साल पुरानी बोरिंग होने की वजह से हैंडपंप ने पानी देना बंद कर दिया है. बता दें कि नल को रिबोर करने के लिए मिस्त्री पहुंचा तो तभी सरनाम और संतोष दूसरी जगह बोरिंग कराने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों ओर से लोग ईंट पत्थर, फरसा, भाला कांता लेकर दौड़ पड़े. इससे गांव में भगदड़ मच गई.