कन्नौज: जिले की सदर कोतवाली के अकबरपुर सरायघाघ स्थित कांशीराम कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक करीब 150 घरों की बिजली सप्लाई काट दी गई. बताया जा रहा है कि बिजली बिल बकाया होने पर पावर कॉरपोरेशन विभाग ने करीब 150 घरों की बिजली सप्लाई काट दी थी. वहीं बिजली न आने से नाराज महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सप्लाई शुरू कराए जाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली विभाग पर सप्लाई जोड़ने पर रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है.
कन्नौज: कांशीराम कॉलोनी के 150 घरों की काटी गई बिजली - kanshi ram housing colony
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी की अचानक बिजली कटने से हड़कंप मच गया. वहीं बताया गया कि बिजली बिल बाकी होने के चलते पावर कॉरपोरेशन विभाग ने करीब 150 घरों की बिजली सप्लाई काट दी थी.
150 घरों की काटी गई बिजली सप्लाई
सदर कोतवाली के अकबकपुर सराय घाघ में कांशीराम कॉलोनी है, जिसमें करीब 150 से ज्यादा परिवार रहते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि सालों से कॉलोनी वालों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है. गुरुवार को पॉवर कॉरपोरेशन विभाग ने कई साल से बिल जमा न करने पर कार्रवाई करते हुए कांशीराम कॉलोनी की बिजली सप्लाई काट दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से कॉलोनी वालों में हड़कंप मच गया. इसके बाद कॉलोनी की रहने वाली काजल, नीलम, पूनम, मोहिनी, कलावती, नूरबोनो, महताब जहां, प्रमेवती, नन्ही देवी, समेत दर्जनों महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचीं और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द कॉलोनी की बिजली सप्लाई शुरू कराए जाने को कहा है.
बिजली कर्मचारी पर पैसे मांगने का लगाया आरोप
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बिजली काटे जाने की शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचने पर मौजूद कर्मचारी ने एक-एक हजार रुपये की मांग की है. वहीं उनका कहना है कि कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन जोड़ने के नाम पर रुपये की मांग की है. रुपये देने से इंकार करने पर अभद्रता करते हुए दफ्तर से निकाल दिया है.