उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में जल्द शुरू होगा विद्युत ट्रेन का परिचालन, जुलाई माह के अंत तक हो जाएंगी तैयारियां पूरी - इज्जत नगर मंडल बरेली

कानपुर से कन्नौज तक रेल विभाग ने इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा कर लिया है. इसको लेकर 24 जुलाई को लोको ट्रायल होगा और 29 जुलाई को संरक्षा आयुक्त आएंगे. इसके बाद कानपुर से कन्नौज तक विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

अब कन्नौज में भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें.

By

Published : Jul 18, 2019, 4:33 PM IST

कन्नौज:अभी तक इत्र नगरी में डीजल के इंजन से रेल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा था. अब वह रेलगाड़ी इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दौड़ेगी. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इसको लेकर कानपुर से कन्नौज तक के रूट का गहन परीक्षण किया जा रहा है.

अब कन्नौज में भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें.

रेलवे विभाग की ओर से इज्जत नगर मंडल बरेली के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने विशेष परीक्षण यान से ओएचई का परीक्षण किया. उन्होंने कंप्यूटराइज्ड तकनीकी से 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से यान को दौड़ाकर ओएचई की लाइनिंग आदि का भी निरीक्षण किया.

रेलवे की क्लाइंट कंपनी इरकान के अधिकारियों के मुताबिक-

  • कानपुर से फर्रुखाबाद तक का काम चल रहा है और कानपुर से कन्नौज तक यह काम पूरा हो चुका है.
  • इसमें 25 केवी विद्युत सप्लाई के लिए पावर स्टेशन चौबेपुर और खुदागंज में बन रहा है.
  • लोको ट्रायल के लिए पनकी से सप्लाई ली जा रही है.
  • 24 जुलाई को लोको ट्रायल होगा.
  • इसके बाद 29 जुलाई को गोरखपुर मंडल के संरक्षा आयुक्त विशेष ट्रेन से कन्नौज आएंगे.
  • विशेष ट्रेन 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से नॉनस्टॉप आएगी.
  • विशेष उपकरणों से ओएचई व पटरियों की जांच की जा रही है.
  • अगर कोई खामी नहीं निकली तो विद्युत ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा.
  • इलेक्ट्रिक ट्रेन से समय की भी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details