कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र करसाह गांव में बुजुर्ग पुजारी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. पुजारी का शव शुक्रवार को मंदिर के पीछे बने चबूतरे के पास मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पुजारी अविवाहित थे और अपने भाई के पास रहते थे. वह खेत में धार्मिक चबूतरे का निर्माण करवा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव निवासी गिरधारी लाल (85) पुत्र मुन्ना सिंह की शादी नहीं हुई थी. उनका गांव में खेत है. खेत के पास बने मंदिर में ही वह पूजा पाठ करते थे. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास ही वह धार्मिक चबूतरे का निर्माण करवा रहे थे. पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. शुक्रवार को पुजारी का शव मंदिर के पीछे बने चबूतरे के पास पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया.