कन्नौजः शासन के लाख बावजूद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है. जिला अस्पताल में एक वृद्ध को इलाज न मिलने पर उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मी बीमार बुजुर्ग के परिजनों को घंटों इधर से उधर टहलाते रहे. इस दौरान बुजुर्ग घंटों फर्श पर तड़पता रहा. फर्श पर बुजुर्ग के पड़े होने की जानकारी सीएमएस को मिलते ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद बुजुर्ग को भर्ती किया गया. मंगलवार को बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मौत के बाद सीएमएस ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस देने व कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक औरैया जिले के अपेगा गांव निवासी गणेश अपने बीमार पिता सूरज प्रसाद को लेकर कन्नौज जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए सोमवार को आए थे. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने बुजुर्ग का इलाज करने के बजाए गणेश को इधर-उधर दौड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान बीमार को न तो स्ट्रेचर दिया गया न ही बेड कर्मचारियों ने मुहैया कराया.