कन्नौजः जिले सौरिख थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में मंगलवार रात एक बुजुर्ग पर उनके ही घर में धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. इसके बाद तेजाब डालकर जला दिया गया. खेत से गेहूं काटकर लौटे बेटे ने पिता को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घायल बुजुर्ग को सीएचसी हसेरन में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के बजाय औपचारिकता कर वृद्ध को वापस घर भेज दिया. बुधवार को वृद्ध ने घर पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी और उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी खड़िनी के कंसुआ गांव निवासी सुनील खां की पत्नी निशा और पिता इस्लाम खां मंगलवार की रात घर पर मौजूद थे. सुनील खेत में गेहूं काटने गया था. सुनील का आरोप है कि इसी दौरान निशा ने मौका पाकर अपने साथी के साथ मिलकर ससुर इस्लाम खां पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. उसके बाद उसने चेहरे पर तेजाब डालकर ससुर को जला दिया. ससुर को मरणासन्न हालत में छोड़कर निशा पति के पास खेत पर पहुंच गई. देर रात जब सुनील गेहूं की कटाई कर घर वापस आया तो पिता को खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए. पूछने पर पिता इस्लाम ने बताया कि बहू ने किसी व्यक्ति के साथ मिलकर हमला कर तेजाब डाल दिया है. बेटे ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
बुजुर्ग को धारदार हथियार से किया घायल, फिर तेजाब डाला - कन्नौज में अपराध
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया. बेटे का दावा है कि बुजुर्ग का ठीक से इलाज भी नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः जमीन के विवाद में पीट-पीटकर हत्या, शव को पुलिस वालों ने दिया कंधा
इलाज के अभाव में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
सुनील का यह भी आरोप है कि मेडिकल कॉलेज तिर्वा में डॉक्टरों ने इलाज करने की बजाय औपचारिकता करते हुए मरहम पट्टी कर घर वापस भेज दिया. बुधवार को इलाज के अभाव में घर पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे ने थाने में अपनी पत्नी व उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.