कन्नौज: मौसम में हुए बदलाव के बाद जिले में डेंगू का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है. जिले में अलग-अलग इलाकों में डेंगू से पीड़ित लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. गुरुवार को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बुखार से पीड़ित चल रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों के मुताबित जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी. वह करीब पांच दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था. डेंगू से हुई मौत के बाद ग्रामीण दहशत में है. ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई कराए जाने की मांग की है.
कन्नौज: डेंगू पीड़ित बुजुर्ग की मौत, दहशत में ग्रामीण - कन्नौज हिन्दी समाचार
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में गुरुवार को डेंगू बुखार से पीड़ित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी मानसिंह (55) बीते पांच दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे. बुखार में आराम न मिलने पर परिजनों ने मानसिंह को बेला में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां जांच के दौरान बुजुर्ग को डेंगू की पुष्टि हुई थी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की लगातार प्लेटलेट्स कम हो रही थी. आराम न मिलने पर अस्पताल ने बुजुर्ग को डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इंदरगढ़ में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार की शाम परिजन मानसिंह को अस्पताल से छुट्टी कराकर घर ले आए थे. जिसके बाद गुरूवार को बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों ने साफ सफाई कराए जाने की मांग
डेंगू से मौत होने के बाद ग्रामीण दहशत में है. ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई व फॉगिंग कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई सालों से सफाई कर्मचारी नहीं आया है. ग्रामीण अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई करते है. गांव की नालियां गंदगी से भरी है. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है.
25 अक्तूबर को भी हुई थी डेंगू से मौत
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपाह गांव निवासी विवेक (25) की बीते 25 अक्तूबर को मौत हो गई थी. एक सप्ताह के भीतर इलाके में डेंगू से दूसरी मौत से लोग खौफ जदा है. ग्रामीण डेंगू से बचाव करने में जुट गए है.