कन्नौजःसौरिख थाना क्षेत्र के नगला सिद्धार्थ इशामपुर गांव में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद आरोपी व उसके परिजन मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के ससुर की तहरीर पर पुलिस आरोपी भाई, उसके पुत्र व दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला सिद्धार्थ इशामपुर गांव निवासी श्यामवीर सिंह (37) पुत्र सदन सिंह आरसीएल कंपनी में ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसने अपनी डेढ़ बीघा जमीन भाई राजवीर सिंह को दे दी थी. यह बात बड़े भाई रामवीर सिंह को नागवार गुजरी, जिसको लेकर दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था.
शनिवार की रात रामवीर सिंह, अपने पुत्र सुनील व दामाद मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के परतापुर गांव निवासी चंद्रशेखर के साथ छोटे भाई श्यामवीर के दरवाजे पर पहुंचा. सभी लोग गाली-गलौज करते हुए श्यामवीर को घर से घसीट लाए और मारपीट करने लगे. आरोप है कि इस दौरान ईंट-पत्थर पर भी चलाए. मारपीट के दौरान गला दबाकर व टकोरा से हमला कर हत्या कर दी.
परिजन आनन-फानन में श्यामवीर सिंह लेकर सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद आरोपी भाई व उसके परिजन मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. रविवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि सभी लोगों घर पर आए तो उसने दरवाजा बंद कर दिया, तभी बेल्चा से दरवाजा तोड़कर उक्त लोग घर में घुस आए पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. पति पर टकोरा से हमला कर दिया. मृतक के ससुर बालकराम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामवीर सिंह, उसके पुत्र सुनील व दामाद चंद्रशेखर के खिलाफ 336, 504 व 304 के तहत रिपोर्ट दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ेंः फर्रुखाबाद में युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए केमिकल से जलाया चेहरा