उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू: कन्नौज में तैनात की गई 8 रैपिड रिस्पांस टीमें - कन्नौज में रैपिड रिस्पांस टीम

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने कन्नौज प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के आठों ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है.

जानकारी देते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
जानकारी देते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

By

Published : Jan 8, 2021, 3:17 PM IST

कन्नौज: देश के चार राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यूपी सरकार ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. शासन से निर्देश मिलने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. लाख बहोसी पक्षी विहार में आने वाले विदेशी पक्षियों की बीट सैंपलिंग के लिए भेजी जा रही है. साथ ही पोल्ट्री फार्मों में बीमार मुर्गियों की सैंपलिंग कर पालकों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा आठों ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीमों को निगरानी के लिए लगाया गया.

जानकारी देते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
क्या है पूरा मामलाकोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के आठों ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक रिस्पांस टीम में एक उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और दो पशु चिकित्सकों को रखा गया है. टीमें पोल्ट्री फार्म में बीमार मुर्गियों और चूजों पर नजर रखेगी. साथ ही उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी.

विदेशी पक्षियों की बीट की होगी जांच
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अभी जिले में बर्ड फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया है. इंदरगढ़ के लाख बहोशी पक्षी बिहार में आने वाले विदेशी पक्षियों की बीट को सैंपलिंग के लिए भेजने के निर्देश डॉक्टरों के दे दिए गए है. साथ ही टीम को प्रवासी पक्षियों की निगरानी के लिए लगाया है. इसके अलावा पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों व चूजों की सैंपलिंग की जा रही है.

यह है बर्ड फ्लू के लक्षण
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू की चपेट में आने से पक्षियों की मौत होने लगती है. साथ ही पक्षियों का रंग बदलने लगता है. पक्षियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ उनके नाक से झाग निकलने लगता है. पक्षियों के जरिए यह बीमारी मनुष्यों में भी पहुंच जाती है. इसमें पीड़ित को तेज बुखार और सांस लेने की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details