उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवारियों से भरी प्राइवेट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ घायल - kannauj news

अंबाला (हरियाणा) से बिहार जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस कन्नौज में हादसे का शिकार हो गई. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से आठ घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

कन्नौज में बस ट्रक की टक्कर
कन्नौज में बस ट्रक की टक्कर

By

Published : Apr 22, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:08 AM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित कस्बा प्रेमपुर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस को टक्कर मार दी. इससे बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना में आठ यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राइवेट बस यात्रियों को अंबाला से बिहार लेकर जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में ट्रेन व अन्य गाड़ियों की टक्कर से चार की मौत, दो घायल


बस में सवार थे 50 से अधिक यात्री

जानकारी के अनुसार ये प्राइवेट बस करीब 50 से अधिक यात्रियों को लेकर अंबाला से बिहार जा रही थी. गुरुवार की सुबह जैसे ही बस छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएन-91 पर स्थित प्रेमपुर कस्बा के सामने पहुंची, तभी कानपुर से दिल्ली की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दी. बस में टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में ड्राइवर समेत आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है.

वहीं घटना के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात शुरू हो सका. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details