कन्नौजः ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो पाए इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ब्लड बैंकों में ब्लड यूनिट की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये. इसके बारे में रियल टाइम जानकारी प्रदान करने हेतु ई-रक्त कोष पोर्टल को प्रोत्साहित किया जाये. लापरवाही किसी भी स्तर पर माफ नहीं होगी.
ई-रक्त कोष पोर्टल से मिलेगी ब्लड बैंकों की खून के स्टॉक की पूरी जानकारी - लॉक डाउन न्युज
ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो पाए इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ब्लड बैंकों में ब्लड यूनिट की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये. इसके बारे में रियल टाइम जानकारी प्रदान करने हेतु ई-रक्त कोष पोर्टल को प्रोत्साहित किया जाये. लापरवाही किसी भी स्तर पर माफ नहीं होगी.
रक्त दान अवधि में कोविड-19 के नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाये. रक्तदान कराने से पहले व बाद में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये संबंधित व्यक्तियों के हाथों को सैनेटाइज कराया जाए.किसी भी क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक रक्त संग्रह एवं परिवहन वैन के संचालन अथवा किराये के वाहन की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनकी सुविधा हेतु आवश्यक पास भी निर्गत किये जाये जिससे रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा रक्तदान के उपरान्त संबंधित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जाये। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नही है. यदि किसी मरीज को आवश्यकता के अनुरूप समय पर रक्त उपलब्ध हो जाता है तो उसके जीवन को बचाया जा सकता है.