उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में 24 सालों से मां दुर्गा के दर्शन करा रही सन्मार्ग संस्था

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मकरन्दनगर में 24 सालों से मां दुर्गा पंडाल लगाकर दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है. इस दुर्गा उत्सव में दूर-दराज के लोग भी मां भगवती की आरती में शामिल होते हैं. यह शहर का सबसे पुराना दुर्गास्वरूप दर्शन का भव्य और पुराना आयोजन है.

By

Published : Oct 5, 2019, 12:25 PM IST

24 सालों से मां दुर्गा के दर्शन करा रहा सन्मार्ग.

कन्नौज: जिले के मकरन्दनगर में मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार और नवदुर्गा के नौ रूपों का दर्शन 24 सालों से सन्मार्ग संस्थाकरा रही है. सन्मार्ग अन्य सामाजिक कार्यों को भी कर रही है. हर साल इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इस भक्ति के रंग में खाकी भी रंग जाती है और नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर पुलिस भी माता से सुरक्षा की मांग करती है.

24 सालों से मां दुर्गा के दर्शन करा रही सन्मार्ग संस्था.

24 सालों से मनाया जा रहा दुर्गा उत्सव

  • जिले में 24 सालों से मकरन्दनगर मार्ग के किनारे मां दुर्गा पंडाल लगाकर दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है.
  • इसमें कन्नौज शहर के अलावा दूर-दराज के लोग भी मां भगवती की आरती में शामिल होते हैं.
  • पुलिस अधिकारी भी मां भगवती की चरणों में माथा टेककर आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
  • इस आयोजन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.
  • आरती के दौरान हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
  • यह शहर का सबसे पुराना दुर्गास्वरूप दर्शन का भव्य और पुराना आयोजन है.

इसे भी पढ़ें - कन्नौजः पत्रकार को अश्लील फोटो भेजकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सन्मार्ग संस्था धार्मिक आयोजन के साथ-साथ करती है सामाजिक कार्य

कन्नौज में धार्मिक आयोजनों के अलावा यह संस्था सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दे रही है. पं. सोम प्रकाश शुक्ला का कहना है कि इस सन्मार्ग संस्था से हम लोग और भी सामाजिक और धार्मिक कार्य करते हैं. जैसे कि निर्धन छात्रों की सहायता करना, गरीब कन्याओं की शादी में मदद करना, मरीजों की मदद करना, रक्तदान शिविर लगवाना और गरीबों को वस्त्र वितरित करना.

यह हमारा अयोजन का 24वां वर्ष है. 1996 से शुरू किया था हम लोगों ने और इससे पहले कन्नौज में सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा नहीं होती थी. यह एक मात्र स्थान है जहां सबसे पहले दुर्गा पूजा सार्वजनिक रूप से इसी संस्था ने यहां शुरू किया था. अब यह 24वां वर्ष हमारा चल रहा है और पहले छोटे स्तर से शुरू हुआ था अब इतना बृहद रूप इसका जनता के सहयोग से हुआ है. इसमें हमारा पूरा शहर सम्मिलित रहता है. प्रशासन के लोग यहां आते हैं.
-पं. सोम प्रकाश शुक्ला, संरक्षक, श्री दुर्गा पंडाल सन्मार्ग संस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details