कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक शराबी पति की हैवानियत का मामला सामने आया है.पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, शारीरिक सम्बन्ध न बनाने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक शराब का आदी है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में यह युवक आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है. बीते शनिवार की देर रात जब वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी उसे शराब पीने से मना करने लगी.
शराब पीने से रोकने पर नाराज पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. जब उसका इतने से मन नहीं भरा तो वह पत्नी से जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा, जिसका पत्नी विरोध करने लगी. इस पर पति आग बबूला हो गया. हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल दिया. इतना ही नहीं, पति ने हाथ डालकर अंदर के नाजुक अंगों को बाहर निकालने की भी कोशिश की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह महिला को बचाया.