कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित बस स्टाप पर दो महिलाओं शराब के नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर की पिटाई कर दी. आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता कर रहा था. ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 2 महिलाएं रोडवेज बस से खुर्जा से बांगरमऊ जाने के लिए बैठीं थीं. रोडवेज बस का ड्राइवर आशीष शराब के नशे में था. आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में एक लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. इस बात का बांगरमऊ जा रही महिलाओं ने विरोध किया तो ड्राइवर अभद्रता करने लगा. जैसे ही बस कन्नौज बस स्टाप पर पहुंची, आक्रोशित महिलाओं ने ड्राइवर को चप्पलों व लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया.