उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर ने की अभद्रता, महिलाओं ने चप्पलों से कर दी धुनाई - महिला ने बस ड्राइवर को पीटा

कन्नौज जिले में मंगलवार को सरायमीरा स्थित बस स्टाप पर 2 महिलाओं ने शराब के नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर की पिटाई कर दी. आरोप है कि ड्राइवर ने नशे की हालत में महिलाओं से अभद्रता की है.

ड्राइवर ने महिलाओं से की अभद्रता
ड्राइवर ने महिलाओं से की अभद्रता

By

Published : May 17, 2022, 3:17 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित बस स्टाप पर दो महिलाओं शराब के नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर की पिटाई कर दी. आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता कर रहा था. ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 2 महिलाएं रोडवेज बस से खुर्जा से बांगरमऊ जाने के लिए बैठीं थीं. रोडवेज बस का ड्राइवर आशीष शराब के नशे में था. आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में एक लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. इस बात का बांगरमऊ जा रही महिलाओं ने विरोध किया तो ड्राइवर अभद्रता करने लगा. जैसे ही बस कन्नौज बस स्टाप पर पहुंची, आक्रोशित महिलाओं ने ड्राइवर को चप्पलों व लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया.

नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर ने की महिलाओं से अभद्रता

हंगामा होता देख लोगों की भीड़ लग गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. महिलाओं के चंगुल से छूटने के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला. महिलाओं ने बताया कि वह लोग खुर्जा से बस में बैठी थी. ड्राइवर शराब के नशे में महिलाओं व लड़कियों से अभद्रता कर रहा था. उनसे भी अभद्रता की. जिसके चलते उन्होंने ने उसकी पिटाई की. वहीं, एआरएम राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें बस स्टाप पर ड्राइवर की पिटाई के मामले की कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में 4 साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी का घर में था आना-जाना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details