उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, एक की मौत - bus accident in kannauj

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बिहार से दिल्ली जा रही रोजवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. यूपीडा के कर्मचारियों और पुलिस ने घायलों मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चार यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 80 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी. बस पलटकर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बाद में सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया.

कन्नौज में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस
कन्नौज में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस

By

Published : Nov 18, 2020, 1:06 PM IST

कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर बिहार से दिल्ली जा रही रोजवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. यूपीडा के कर्मचारियों और पुलिस ने घायलों मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चार यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 80 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी. बस पलटकर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बाद में सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया.

क्या है पूरा मामला
बुधवार को रोडवेज बस करीब 80 यात्रियों को बिहार से दिल्ली आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर जा रही थी. जैसे ही बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैयागांव के पास 175 कट के पास पहुंची. तभी ड्राइवर को झपकी आ गई. इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती हुई एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. हादसे में ड्राइवर मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

चार यात्रियों की हालत गंभीर
हादसे में घायल गणेश राय, अनीशा, रोहित, सन्नाउल्ला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा हा कि हादसे के करीब तीन घंटे तक ड्राइवर का शव बस में ही पड़ा रहा. तीन घंटे बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाकर शव को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details