कन्नौजःजिले में करीब 800 बीघा फसल बर्बादी की कगार पर है. यह देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. फसलों की इस हालत की वजह है मिट्टी भराव के कारण रजबहा बंद होना. जिले के सौरिख-सकरावा मार्ग स्थित रजबहा की नाली को पेट्रोल पंप मालिकों ने मिट्टी डालकर बंदकर दिया है. मिट्टी भराव होने की वजह से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. बताया जा रहा है कि जब किसान एकत्रित होकर पेट्रोल पंप मालिकों के पास फरियाद लेकर पहुंचे तो वह मारपीट पर आमादा हो गए. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने कुलावा की नाली खुलवाए जाने की मांग की है. नाली न खुलने पर किसानों पर आंदोलन की चेतावनी दी है. करीब पांच गांवों के किसानों को कुलावा के जरिए सिंचाई का पानी मिलता है. किसानों ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मिट्टी भराव से रजबहा की नाली बंद, 800 बीघा फसल बर्बादी की कगार पर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कई गांवों के किसान परेशान हैं. सौरिख-सकरावा मार्ग स्थित रजबहा की नाली को पेट्रोल पंप मालिकों ने मिट्टी डालकर बंदकर दिया है. इससे फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही और फसलें सूखने लगी हैं.
फसल बर्बादी की कगार पर
कराएंगे समाधान
मामले में छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता ने बताया कि कुलावा की नाली बंद करने की जानकारी मिली है. मामले की जांच कराई जाएगी. किसानों की समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.