उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पति समेत 5 पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज - दहेज हत्या

यूपी के कन्नौज में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने सदर कोतवाली में महिला के पति समेत पांच ससरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कोतवाली कन्नौज.
कोतवाली कन्नौज.

By

Published : Dec 10, 2020, 7:05 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में बीते 6 दिसंबर को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. मृतका के पिता ने सदर कोतवाली में महिला के पति समेत पांच ससरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक की मांग पूरी न होने पर बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जानें पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव निवासी अमरेश की पत्नी सोनकली का शव बीते 6 दिसम्बर को घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, साथ ही पति अमरेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के भटौली धारम गांव निवासी श्यामपाल ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. श्यामपाल ने आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी सोनकली की शादी बीते 25 जून 2020 को सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव निवासी अमरेश के साथ की थी. अपनी सामर्थ्य के हिसाब से शादी में खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद पति अमरेश, जेठ अवनेश, जेठानी किरन, चाचा ससुर मुन्नीलाल, जेठानी सीता देवी कम दहेज मिलने की बात कहकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर बीते 6 दिसंबर को उन्होंने सोनकली की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details