कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की मां ने ससुरालीजनों पर दो लाख रुपये व कार मांगने का आरोप लगाया है. कहा है कि मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने सीओ के आदेश पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बीते मंगलवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला अंगद गांव निवासी ममता देवी की पुत्री ज्योति की शादी करीब पांच साल पहले क्षेत्र के ही गुबरिया गांव निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. मां ने सामर्थ्य के अनुसार शादी में खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. पति प्रदीप, सास, जेठ रवि व सचिन और जेठानी माला अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व कार की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ज्योति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.